
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग शिविर का आयोजन
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर में आज 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर Navyog Suryodaya Seva Samiti एवं आयुष विभाग, चंपावत के सहयोग से एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “One Earth, One Health” के अंतर्गत यह आयोजन संस्थान परिसर में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, शारीरिक एवं मानसिक संतुलन बनाए रखना तथा योग के महत्व से अवगत कराना था। सामूहिक योगाभ्यास का संचालन NavYog Suryodaya Samiti के विशेषज्ञ योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया, जिसमें प्राणायाम, ध्यान एवं विभिन्न योगासन सम्मिलित रहे।
अतिथियों का स्वागत प्रो. हरद्वारी लाल मंडोरिया जी द्वारा पौधा भेंट कर किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने का प्रतीक रहा। इस अवसर पर संस्थान परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और एकात्मता का वातावरण देखने को मिला।
संस्थान के निदेशक प्रो. मंडोरिया जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जो न केवल हमारे स्वास्थ्य को सुधारता है बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त करता है। हमें इसे प्रतिदिन के जीवन में अपनाना चाहिए।”
इस योग शिविर में संस्थान के, सभी अधिकारीगण, शिक्षकगण, एवं कर्मचारीगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में आयुष विभाग के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी सार्थक एवं प्रेरणादायक बना दिया। इस आयोजन ने न केवल सभी को योग के प्रति जागरूक किया, बल्कि ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ की भावना को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएंगे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि हम सभी प्रतिदिन योग को अपनाकर स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक जीवन की ओर अग्रसर होंगे।