Back

डॉ. कलाम की जयंती पर टनकपुर संस्थान में नवाचार की प्रेरणा से गूंजा परिसर

टनकपुर (चंपावत)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर में बुधवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति और “मिसाइल मैन” डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस वर्ष की जयंती की थीम थी “Empowering students as agents of innovation and change”। इस अवसर पर बी.टेक के सभी चारों वर्षों और बीसीए के विद्यार्थियों ने एक साथ उपस्थित होकर अपने आदर्श वैज्ञानिक को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री हेमेश खर्कवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने डॉ. कलाम के जीवन और विचारों पर अपने विचार व्यक्त किए। बीटेक तृतीय वर्ष से अंकित उप्रेती ने उनके बचपन और जीवन की झलक प्रस्तुत की, जबकि प्रथम वर्ष के जिवेश भंडारी ने डॉ. कलाम की जीवन भूमिकाओं, आदर्शों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। द्वितीय वर्ष की रेणुका ने उनके कथनों और विश्वासों का उल्लेख किया, वहीं तृतीय वर्ष की वंशिका मोहिले ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उनके योगदान तथा उनसे प्रेरणा लेने योग्य पहलुओं को साझा किया।
संस्थान के निदेशक प्रो. हरद्वारी लाल मंडोरिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह दिन विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है और डॉ. कलाम का जीवन हर छात्र के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि डॉ. कलाम ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित किया — चाहे वह DRDO और ISRO में योगदान हो या राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उनकी सादगी और समर्पण। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि “अगर युवा अच्छा होगा तो राष्ट्र भी अच्छा होगा।”
मुख्य अतिथि श्री हेमेश खर्कवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि उन्होंने इस संस्थान की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान की पहचान उसकी इमारतों से नहीं बल्कि उसके विद्यार्थियों से होती है। उन्होंने छात्रों को प्रभावी वक्तृत्व कला के टिप्स दिए और अपने जीवन संघर्ष भी साझा किए। उन्होंने डॉ. कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे डॉ. कलाम की मां ने उनकी पढ़ाई के लिए अपने गहने बेचे। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सपनों का पीछा करने, “Wings of Fire” से प्रेरणा लेने और भारत को विश्वगुरु बनाने का आह्वान किया।
इस बीच पूरे परिसर में डॉ. कलाम के आदर्शों और विचारों से प्रेरित ऊर्जा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। अंत में मुख्य अतिथि श्री हेमेश खर्कवाल को संस्थान की ओर से माननीय निदेशक महोदय द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अभिषेक पाठक जी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके साथ ही अमित भट्ट (पूर्व सभासद), विनोद बडोला (जिला अध्यक्ष) और सूरज मिश्रा (यूथ विधानसभा अध्यक्ष) भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *