
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
टनकपुर, 16 जुलाई 2025 — उत्तराखंड की लोक परंपरा और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करते हुए डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर में आज हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. हरद्वारी लाल मंडोरिया ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए वृक्षों की सुरक्षा व देखभाल का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “हरेला पर्व केवल सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में अंजना गौर, नेहा बिष्ट, दिविष्ट जायसवाल, लवजीत सिंह सहित अन्य शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर संस्थान परिसर को और अधिक हरित एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के समापन पर मिष्ठान वितरण भी किया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर प्रसन्नता और संतोष झलकता दिखा। आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।