
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर में 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
दिनांक 15 अगस्त 2025 को वीर माधों सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून के परिसर संस्थान डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर में देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो॰ हरद्वारी लाल मंडोरिया द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
निदेशक प्रो॰ हरद्वारी लाल मंडोरिया ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि देश को स्वंत्रत कराने के लिए अनेक ज्ञात-अज्ञात देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब जाकर आज की पीढ़ी स्वंतत्र भारत मे साँस ले पा रही है। उन्होने आग्रह किया कि देश के युवाओं को स्वतंत्रता का महत्व ज्ञात होना चाहिए। साथ ही उन्होनें प्रेरक प्रसंग के माध्यम से स्वतंत्रता के संघर्षो, कार्मिकों को अवगत कराकर उनसे प्रेरणा लेने को प्रेरित किया।कार्यस्थल पर अनुशासन के महत्व पर अपना वक्तव्य दिया एवं सोशल मीडिया एवं टैक्नोलोेजी के क्षेत्र में उपलब्ध कंटेंट का उचित प्रयोग अपने हित और देश के हित में करने को समस्त कर्मचारियों को प्रेरित किया। उन्होने कहा कि 79वां स्वतंत्रता दिवस का विषय ”नया भारत“ है जिसमें युवा पीढी की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए युवाओं का नैतिक रूप से, मानसिक रूप से विकसित होना आवश्यक है।
उन्होने कहा कि हम सिर्फ अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी कार्य करें। शिक्षा के क्षेत्र में, हमें ज्ञान को नैतिक मूल्यों से जोड़ना होगा, जैसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य है।
आज, जब हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तो हमें याद रखना होगा कि हमारी असली ताकत हमारी एकता, अनुशासन, और सेवा भाव में है। आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि आने वाले वर्षों में हम अपने ज्ञान, कौशल और कर्म से भारत को ‘नया भारत’ बनाने में योगदान देंगे। उन्होने “भारत माता की जय” एवं ”वन्दे मातरम“ जय घोष के साथ अपनी वाणी को विराम दिया।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सभी प्रतिभागियों को मिठाई वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन भारत की गौरवशाली विरासत, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प का स्मरण कराता है।
जय हिन्द