
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 के लिए आंतरिक हैकथॉन
टनकपुर। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर में आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 की चयन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण रहा, जिसमें संस्थान की कुल 12 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ जिसे संस्थान के निदेशक प्रो. हर्दवारी लाल मंडोरिया, रजिस्ट्रार डॉ. अभिषेक पाठक, डीन अकादमिक्स श्री लवजीत सिंह तथा हैकाथॉन के स्पोक एवं संयोजक श्री दिविष्ठ जायसवाल (सहायक प्राध्यापक, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग) ने संयुक्त रूप से किया।
दीप प्रज्वलन के पश्चात निदेशक प्रो. हरद्वारी लाल मंडोरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हैकाथॉन केवल तकनीकी प्रतियोगिता नहीं है बल्कि यह छात्रों की कल्पनाशक्ति, समस्या समाधान की क्षमता और टीमवर्क को दिशा देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थी सामाजिक चुनौतियों के व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत कर देश के विकास में योगदान देते हैं। संयोजक श्री दिविष्ठ जयसवाल ने कहा कि आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का उद्देश्य संस्थान की सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन करना है जिन्हें आगे राष्ट्रीय स्तर पर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, डिजिटल सेवाओं और स्मार्ट प्रशासन जैसे क्षेत्रों में नवीन विचार और समाधान प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में डॉ. रजनीश राघव, श्रीमती अंजना, श्री रविन्द्र और श्री अमित यादव शामिल रहे। निर्णायकों ने सभी टीमों का मूल्यांकन मौलिकता, नवाचार, तकनीकी व्यवहार्यता, प्रस्तुति की स्पष्टता, टीमवर्क और संभावित प्रभाव के आधार पर किया। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि कई विचार राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट परिणाम दे सकते हैं।
इस अवसर पर सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की सफलता में श्रीमती स्तुति सिंह और श्री नरेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक छायाचित्र के साथ हुआ। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर विज्ञान विभाग के चौथे वर्ष के छात्र उत्तम तिवारी ने किया।